पटना। भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के मैच में बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 322 रनों से करारी शिकस्त दी। यह जीत न केवल बिहार के खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि राज्य क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण भी है।

बिहार की इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे प्रीतम राज, जिन्होंने 277 गेंदों में 7 छक्के और 44 चौकों की मदद से शानदार 304 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। उनकी यह पारी टीम की जीत की नींव बनी और विरोधी टीम के गेंदबाजों के लिए एक बुरे सपने से कम नहीं रही।

बिहार ने पहली पारी में 534 रन बनाकर अरुणाचल प्रदेश के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि बिहार क्रिकेट नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है।

अरुणाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 84 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा और पूरी टीम केवल 128 रनों पर ढेर हो गई।

सत्यम राज ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर अरुणाचल की कमर तोड़ दी। दूसरी पारी में सत्यम राज, मोहित कुमार और अनिमेश राज की तिकड़ी ने तीन-तीन विकेट झटककर विरोधी टीम को संभलने का कोई मौका नहीं दिया।

यह जीत बिहार क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। खिलाड़ियों की मेहनत और टीम वर्क ने यह साबित कर दिया कि बिहार के क्रिकेटर बड़े मंचों पर अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।

यह जीत बिहार के लिए सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि एक गर्व का क्षण है, जिसने राज्य क्रिकेट को नई पहचान दी है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD