फेस्टिवल सीजन में अपने घर लौटने के लिए परेशान रेल यात्रियों को रेलवे ने सौगात दी है। नवरात्रि पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 5 फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनस से पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा व जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों का परिचालन 11 अक्टूबर से 20 नवंबर तक किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। साथ ही यात्रा करने वाले लोगों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 01676 का परिचालन आनंद विहार टर्मिनल और मुजफ्फरपुर के बीच 11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को आनंद विहार से 22:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 12 अक्टूबर से 18 नवंबर तक होगा। प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 23:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच अप एवं डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ, चन्दौसी एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।

krishna-motors-muzaffarpur

नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 01670 का परिचालन नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन होगा। यह गाड़ी सोमवार और गुरुवार को नई दिल्ली से 19:25 बजे खुलेगी और अगले दिन 16:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 01669 का परिचालन दरभंगा से नई दिल्ली के लिए 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन होगा। यह गाड़ी मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 18:00 बजे खुलकर अगले दिन 16:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा और नई दिल्ली के बीच अप एवं डाउन दिशा में सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशन पर रूकेगी इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।

नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

नई दिल्ली और बरौनी के बीच 12 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी सं. 01638 नई दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस मंगलवार व शुक्रवार को नई दिल्ली से 19:25 बजे खुलेगी और अगले दिन 16:00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 01637 दिनांक 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह गाड़ी बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से 19:30 बजे खुलेगी और अगले दिन 16:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन बरौनी और नई दिल्ली के बीच अप एवं डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

आनंद विहार टर्मिनल और सहरसा के बीच 11 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 01662 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह गाड़ी सोमवार एवं गुरुवार को आनंद विहार से 11:10 बजे खुलकर अगले दिन 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 01661 का परिचालन दिनांक 12 अक्टूबर से 19 नवंबर होगा। यह गाड़ी दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा से 14:30 बजे खुलकर अगले दिन 13:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन सहरसा और आनंद विहार के बीच अप एवं डाउन दिशा में सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, लखनऊ, हरदोई, बरेली, मुरादाबाद एवं हापुड़ स्टेशन पर रूकेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।

आनंद विहार -जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

आनंद विहार और जयनगर के बीच 12 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी सं. 01668 मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 13:35 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 01667 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन होगा। यह गाड़ी बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से 15:30 बजे खुलकर अगले दिन 19:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन जयनगर और आनंद विहार के बीच अप एवं डाउन दिशा में मधुबनी, दरभंगा, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली एवं मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।

Source : Dainik Bhaskar

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *