आखिरकार आम आदमी पार्टी ने क्रिकेटर हरभजन सिंह, डॉ संदीप पाठक और राघव चड्ढा का नाम राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में कंफर्म कर दिया है. आज पंजाब की 5 राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है. हालांकि इन पांच सीटों के लिए एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल, क्रिकेटर हरभजन सिंह, राघव चड्ढा, संदीप पाठक और अमन अरोड़ा के नामों की चर्ची पहले से थी. दो अन्य नामों में नरेश पटेल और किशलय का नाम की चर्चा है. बहुत जल्द ही इसकी भी घोषणा कर दी जाएगी. एएनआई की खबर के मुताबिक अंतिम रूप से हरभजन सिंह, राघव चड्ढा, डॉ संदीप पाठक, ब्रेस्ट कैंसर केयर चेरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर कृष्ण प्राण और संजीव अरोड़ा का नाम तय कर लिया गया है.

संदीप पाठक और अशोक मित्तल प्रमुख

दिल्ली के प्रोफेसर डा. संदीप पाठक के अलावा चौथा नाम कृष्ण प्राण का है. कृष्ण प्राण ब्रेस्ट केयर चेरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर हैं. पंजाब में राज्यसभा की सात सीटें खाली हो रही हैं, इनमें 5 का कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हो रहा है. इन्हीं सीटों के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है. संदीप पाठक पर्दे के पीछे से कई सालों से पंजाब में रणनीति भूमिका निभा रहे हैं. आप के अंदर उन्हें चाणक्य बुलाया जाता है. संदीप पाठक दिल्ली आईआईटी डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी साइंस एंड इंजीनियरिंग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. वे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी हैं और अमेरिका के एमआईटी से भी पढ़ाई कर चुके हैं.

clat

9 अप्रैल को खाली होंगे पद

9 अप्रैल को समाप्त होने वाले निम्नलिखित राज्यसभा सांसदों के कार्यकाल पूरा होने के कारण पंजाब की पांच पद खाली हैं. इनमें सांसद प्रताप सिंह बाजवा और एसएस डुलो (दोनों कांग्रेस से), श्वेत मलिक (भाजपा), नरेश गुजराल (शिअद) और एसएस ढींडसा शामिल हैं. ( शिअद-संयुक्त). पंजाब में आरएस की सात सीटें हैं. बलविंदर सिंह भुंदर (शिअद), अंबिका सोनी (कांग्रेस) का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त होगा और इन दोनों सीटों पर इस साल के अंत में मतदान होगा.

राज्यसभा में आप बनेगी ताकत

वर्तमान में भाजपा 97 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. इसके बाद कांग्रेस (34 सदस्य) (congress 34), टीएमसी (13) (TMC 13) और डीएमके (10) (DMK 10) हैं. AAP को जिस तरह का बहुमत मिला है, उससे यह संभावना है कि वह राज्यसभा में खाली होने वाली सभी पांच सीटों पर जीत हासिल करेगी, जिससे उच्च सदन में इसकी कुल संख्या आठ हो जाएगी. आप के पास पहले से ही राज्यसभा में दिल्ली से तीन सदस्य हैं.

nps-builders

prashant-honda-muzaffarpur

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *