इलेक्शन में नारों की बहुत अहमियत होती है. नारों का असर सीधे जनता के दिल में उतर जाता है. बिहार में भी नारों की बाढ़ आ गई है लोकसभा चुनाव 2019 में. राजद की तरफ से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का ”करेके बा, लड़ेके बा, जीतेके बा” गाना आया और अब उनकी मां राबड़ी देवी का भी गाना लांच हो चुका है. इस गाने में धार बहुत है. बहुत भावुक अंदार में विरोधियों को टारगेट किया गया है.
गाना राबड़ी देवी, राजद और तेजस्वी यादव सभी के ट्विटर पेज पर अपलोड किया गया है. गाने में बोल भी साझा किए गए हैं. इसमें लिखा गया है कि –
- नैना थोड़े हैं नम
दिल में है ज़रा सा ग़म
पर हिम्मत न टूटी
न हुआ है हौसला कम - बड़बोले पापी को
लाएंगे ज़मीन पर हम
इस साज़िश का बदला
बदलाव से लेंगे हम - कोई कैसे करेगा जुदा
कोई कैसे करेगा जुदा
जीवन में लालू है
जन जन में लालू है
कण कण में लालू है
हर मन में लालू है
बिहार में जेडीयू का ‘बिहार में बहार हो, नीतीशे कुमार हो’ या फिर लोजपा का ‘ये चिराग हर घर को उजाला करेगा’ लोग आज भी इसे गाते हैं. इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ‘फिर एक बार मोदी सरकार’, मोदी है तो मुमकिन है और मैं भी चौकीदार का नारा दिया है. ऐसे में भला आरजेडी कहां पीछे रहने वाली थी. तेजस्वी यादव ने आरजेडी का स्लोगन जारी कर दिया. अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि–
- करे के बा – लड़े के बा – जीते के बा
- लक्ष्य बड़ा है, संघर्ष कठिन है …
करे के बा – लड़े के बा – जीते के बा - अंधेरों से रण में ,
गूँजेगा कण कण में …
करे के बा – लड़े के बा – जीते के बा
जाहिर है कि तेजस्वी यादव के बाद अब बिहार में राजद की ओर से एक और गाना आ चुका है. जिसमें लालू यादव के बारे में बताया गया है. लालू यादव को मसीहा बताया गया है.
Input : Live Cities