वैशाली: प्रभात खबर से वैशाली जिले में क्राइम रिपोर्टिंग की शुरुआत करने वाले राहुल अमृत राज बने पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता। राहुल ने एक दशक पूर्व प्रभात खबर के वैशाली ब्यूरो कार्यालय से अपनी पत्रकारिता की शुरुआत की थी। एक दशकों में बिहार के अन्य जिलों व नई दिल्ली संस्करण में विभिन्न समाचार पत्रों में बतौर क्राइम रिपोर्टर रह चुके राहुल अमृत राज अब वकालत भी करेंगे। वैशाली से लेकर राजधानी पटना तक कई पत्र-पत्रिकाओं में काम कर चुके राहुल अमृत राज वर्तमान में दी आशी पोस्ट मासिक पत्रिका व आशी पोस्ट डॉट कॉम न्यूज़ पोर्टल के बतौर संपादक हैं।
पत्रकारिता में राहुल अन्य पत्रकारों के लिए अनुकरणीय हैं, कैसे एक मुफस्सिल का पत्रकार छोटे जिले से पत्रकारिता की शुरुआत कर बिहार विधानसभा तक सदन के सत्रों में रिपोर्टिंग करने पहुँचते हैं। कहते हैं कोई भी काम अगर सिद्दत से करो तो मुश्किल नहीं है। राहुल ने पत्रकारिता के साथ कानून की पढ़ाई जारी रखी। तीन वर्षीय एल एल बी की डिग्री हासिल करने के बाद अब पटना उच्च न्यायालय में वकालत करेंगे। बिहार स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन रमाकांत शर्मा ने राहुल अमृत राज बार काउंसिल का सर्टिफिकेट सौंपा।