प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक,थर्मोकोल एवं पालीथिन की बिक्री, भंडारण एवं उपयोग करने वालों के खिलाफ मुज़फ्फरपुर नगर प्रबंधक के नेतृत्व में City Squad Team द्वारा शुक्रवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी में सरैयागंज टॉवर के आसपास की 15 दुकानों को चेक किया गया। जहां दो दुकानदारों के यहां से सिंगल यूज प्लास्टिक यानी कि डिस्पोजल प्लेट,कप, ग्लास जब्त किए गए। जब्त किए गए सामानों की अनुमानित वजन 47 किलो बताई जा रही हैं। दोषी पाएं जाने पर दोनो दुकानदारों से कुल 6500 रुपया का जुर्माना वसूला गया हैं।
मालूम हो कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पहली जुलाई से संपूर्ण राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक, थर्मोकोल एवं पालीथिन के विनिर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।
Source : Pritam