बिहार में भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. निगरानी विभाग की टीम ने एक इंजीनियर के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है. छापे को लेकर चौंकाने वाली तस्‍वीरें सामने आई हैं. आरोपी इंजीनियर के ठिकानों से बड़ी तादाद में भारतीय नोट बरामद किए गए हैं. इतीन बड़ी संख्‍या में भारतीय नोट देखकर निगरानी की टीम भी हतप्रभ रह गई. यह कोई पहला मौका नहीं है, जब बिहार में इस तरह के छापे मारे गए हैं. इससे पहले भी निगरानी विभाग की टीम भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी कर चुकी है. बता दें कि बिहार में भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार छापा मारने की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, बिहार के ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर निगरानी की टीम ने एक साथ छापेमारी की है. आरोपी इंजीनियर का नाम संजय कुमार राय बताया जा रहा है. निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की है. इंजीनियर के रुपसपुर और किशनगंज स्थित ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गई. इंजीनियर के किशनगंज स्थित ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई है. इतनी बड़ी तादाद में भारतीय नोट देखकर छापा मारने गई टीम के सदस्‍य भी भौंचक्‍के रह गए. गौरतलब है कि बिहार में भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. कई अफसरों के यहां से आय से अधिक अर्जित संपत्ति को लेकर छापेमारी की जा चुकी है.

अलग जगह पर रखा जाता था रिश्‍वत का पैसा

ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने से हर कोई हतप्रभ है. सूत्रों ने बताया कि आरोपी कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय रिश्‍वत में लिए गए पैसों को अलग जगह पर ठिकाने लगाते थे. संजय राय इन पैसों को जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रखता था. बड़ी मात्रा में नकदी की बरामदगी के बाद अब उसका पूरा ब्‍योरा तैयार किया जाएगा. इसके बाद यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी की आरोपी इंजीनियर ने इतनी बड़ी मात्रा में धन कहां से अर्जित किया गया.

Source : News18

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *