सॉल्वर गैंग का कनेक्शन मुजफ्फरपुर से जुड़ने के बाद शुक्रवार को पटना पुलिस ने रामदयालु के नव इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड कोचिंग संस्थान पर रेड मारी। पुलिस ने पूरे संस्थान की तलाशी ली, जिसमें मिले 500 से अधिक कंप्यूटर जब्त किए हैं। आरोप है कि यह लोग रेलवे, SSC, शिक्षक पात्रता और बैंकिंग की ऑनलाइन परीक्षाओं में सेटिंग कर कैंडिडेट्स को पास कराते थे। इसके लिए 50 हजार रुपए से लेकर एक लाख तक डील होती थी।
बताया जा रहा है कि एग्जाम के दौरान सेंटर के सर्वर के IP एड्रेस को ही हैक कर लिया जाता था। इसके बाद असली परीक्षार्थी सिर्फ सेंटर में बैठा रहता था। बाकी काम बाहर कहीं एक कमरे में बैठा दूसरा अभ्यर्थी करता था। इस गैंग में सेंटर संचालकों के साथ ही कई और शातिर भी जुड़े हैं। उन सभी के बारे में पता किया जा रहा है। यहां से जिन्होंने भी परीक्षा दी और पास हुए हैं, पटना पुलिस उन सभी की कुंडली भी खंगाल रही है।
टीम में शामिल दानापुर थाना के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र यादव ने बताया कि यह रेड चार दिन पूर्व पटना में इस गैंग के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद की गई है। पटना पुलिस ने इस संस्थान के संचालक अश्विनी सौरभ समेत चार को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में पता लगा कि मुजफ्फरपुर के रामदयालु में भी अश्विनी सौरभ का संस्थान है। इसलिए यहां पर भी टीम रेड करने आई है। रेड के दौरान सेंटर पर मौजूद दो कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। सभी कंप्यूटर्स को जब्त कर FSL जांच के लिए भेजा जाएगा।
इस कार्रवाई के बारे में पटना पुलिस के अधिकारी विशेष जानकारी देने से बचते रहे। उनका कहना था कि कार्रवाई पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सभी कम्प्यूटरों को एकत्रित कर पटना ले जाने की कवायद की जा रही है। दोनों कर्मियों से भी कई बिन्दुओं पर पुलिस पूछताछ कर रही है।