बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा ट्रेन हादसा होते होते बच गया। दरअसल गलत सिग्नल की वजह से वैशाली क्लोन सुपरफास्ट हादसे का शिकार होने से बच गयी। जानकारी के मुताबिक बरौनी से नई दिल्ली जा रही ट्रेन नंबर 02563 वैशाली क्लोन सुपरफास्ट सोमवार को मुजफ्फरपुर से चलने के बाद मोतिहारी के बदले हाजीपुर वाले ट्रैक पर चली गयी। तब जाके लोको पायलट की नजर कौशन रिपोर्ट पर पड़ी लेकिन तब तक ट्रेन सौ मीटर आगे माड़ीपुर ओवरब्रिज के पास पहुंच गयी थी।
लोको पायलट ने कंट्रोल और स्टेशन मास्टर कार्यालय में जाकर इस बात की जानकारी दी। फिर ट्रेन को वापस से जंक्शन पर लाया गया। इस मामले की जांच हुई तो ट्रेन को गलत सिग्नल देने की बात सामने आयी है। मामले में सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने पैनल ऑपरेटर अजीत कुमार एवं पैनल प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह को सस्पेंड कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही यातायात निरीक्षक और स्टेशन अधीक्षक समेत कई अधिकारी प्लेटफार्म पर पहुँच गए। इसके बाद आरआरआई भवन पहुंचकर जांच हुई।