नारायणपुर से रामदयालु और मुजफ्फरपुर जंक्शन से कपरपुरा तक रेलवे मेट्रो की तरह रेल ब्रिज बनाया जायेगा। जिसके बाद आउटर पर बेवजह ट्रेनों को रोकना नहीं पड़ेगा। बता दें कि अभी जंक्शन से ट्रेन खुलने के समय बाहर से आने वाली ट्रेनों को आउटर पर रोकना पड़ता है। सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने जानकारी दी कि इंजीनियर इसके लिए डीपीआर तैयार करने में जुट गए है। डीपीआर तैयार होते ही इसे पूमरे के द्वारा रेलवे बोर्ड को भेज दिया जायेगा।

सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद के मुताबिक रेल ब्रिज का निर्माण होने से मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के इलाकों से आने वाली गाड़ियों को गति मिलेगी। गाड़ियों की रफ्तार बढ़ने से तय समय में सफर पूरा हो सकेगा। बता दें कि रेल ब्रिज बनने का सबसे अधिक फायदा मालगाड़ियों को होगा।

थ्रू जाने वाली मालगाड़ियां रेल ब्रिज से होकर बिना रुकावट के आगे के स्टेशनों के लिए निकल पाएंगी। वहीं निर्माण के बाद पहले चरण में रेल ब्रिज से मालगाड़ियां निकाली जायेगी इसके बाद यात्री ट्रेनों को भी निकाला जायेगा। डीआरएम ने बताया कि इसके निर्माण से परिचालन में काफी सुधार देखने को मिलेगा। गाड़ियां समय से पहुंचेगी और इसमें रेलवे को फायदा होने के साथ-साथ यात्रियों को भी सुविधा होगी।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD