मुजफ्फरपुर में जल्द ही शहरवासियों को ट्रेन के डिब्बे में बैठकर खाने का अनोखा अनुभव मिलने वाला है। रेलवे ने यहां रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की योजना बनाई है, जहां लोग लजीज व्यंजनों का आनंद लेते हुए ट्रेन में सफर करने जैसा अहसास कर सकेंगे। फिलहाल रेलवे इस रेस्टोरेंट के लिए उपयुक्त जमीन की तलाश में है।
रेस्टोरेंट खोलने के लिए जंक्शन के पास पुराने बटलर कारखाना, चक्कर मैदान रोड, इमलीट्टी, और ब्रह्मपुरा जैसी जगहों को संभावित स्थान के रूप में चुना गया है। वाणिज्य विभाग को इनमें से एक जगह चिह्नित कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है। बहुत जल्द यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रस्ताव मंडल को भेजा जाएगा।
सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद के अनुसार, रेल कोच रेस्टोरेंट ट्रेन की पुरानी बोगियों से बनाया जाएगा और इसका संचालन निजी हाथों में दिया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इसके अलावा, रेलवे जंक्शन के दक्षिणी हिस्से को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना पर भी काम कर रहा है। यहां एक मॉडर्न मॉल का निर्माण होगा, जिसमें किराना से लेकर अन्य सभी वस्तुएं उपलब्ध होंगी। इस योजना के तहत शहर को एक नई पहचान मिलेगी।
मुजफ्फरपुर में इस पहल से न केवल लोगों को अनोखा अनुभव मिलेगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।