रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर उत्पन्न विवाद को सुलझा लिया गया है। नाराज अभ्यर्थियों की शिकायत सुनने के बाद रेलवे की जांच समिति ने उनकी मांगों को मान लिया है। इसके तहत नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी वेतनमान के हिसाब से दूसरे स्तर की कंप्यूटर पर होने वाली परीक्षा की खातिर प्रत्येक सीट के लिए कम-से-कम 20 छात्रों का चयन किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों का चयन पहले हो चुका है, उन्हें यथावत चयनित माना जाएगा। हर स्तर के हिसाब से परीक्षार्थियों की अतिरिक्त सूची जारी की जाएगी। लेवल एक के लिए सिर्फ एक परीक्षा कराई जाएगी।
नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के अधिकतर लेवल का संशोधित परिणाम अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा। लेवल छह के दूसरे स्टेज का रिजल्ट मई 2022 में घोषित किया जाएगा। हालांकि, लेवल एक वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा जुलाई में हो सकेगी।
रेलवे की भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर छात्रों के ¨हसक प्रदर्शनों के बाद पिछले महीने रेल मंत्रलय ने एक जांच समिति का गठन किया था। इस समिति ने अभ्यर्थियों की आपत्तियों की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी, जिसके आधार पर यह फैसला लिया गया है। सामान्य तौर पर नाराज अभ्यर्थियों की मांगों को रेलवे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है।
रेलवे में 13 पदों पर होनी है नियुक्ति
आरआरबी की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी परीक्षा से रेलवे के 13 पदों पर नियुक्ति होनी है। आठ पद स्नातक व पांच पद इंटरस्तरीय योग्यता वाले अभ्यर्थियों के लिए हैं। सीबीटी-1 की मेरिट के आधार पर सभी पदों को पांच लेवल में बांटकर सीबीटी-2 का आयोजन किया जाना है। इंटर (प्लट टू) तक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी लेवल-2 और 3 तथा स्नातक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को लेवल 2, 3, 4, 5 व 6 में शामिल होंगे। कुल 35 हजार 281 पदों के लिए नियुक्ति होनी है। 15 जनवरी को सीबीटी-1 का रिजल्ट जारी किया गया था। एक छात्र को पांच स्तर की परीक्षा में क्वालीफाई घोषित करते हुए, पांच अभ्यर्थी की गणना कर ली गई थी। जिसका अभ्यर्थियों ने काफी विरोध किया था।
Source : Dainik Jagran