दीपावली (Diwalu) एवं छठ (Chhatha) के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल प्रशासन ने मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल (LTT) और बरौनी के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन (Puja Special Train) चलाने का फैसला किया है। ट्रेन 24 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगी।

पूर्व मध्य रेल के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह पूजा स्‍पेशल गाड़ी संख्या 01133 लोकमान्य तिलक टर्मिनल (LTT) से बरौनी (Barauni) के लिए सप्ताह में एक दिन प्रत्येक गुरुवार को सुबह 5:10 बजे खुलेगी। अगले दिन सुबह 9.35 बजे वह पाटलिपुत्र पहुंचकर अपराह्न तीन बजे बरौनी पहुंचेगी। ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, इलाहाबाद छेवकी, जबलपुर के रास्ते से चलेगी। ट्रेन मिर्जापुर, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक, इगतपुरी, कल्याण एवं थाणे स्टेशन पर भी रुकेगी।

ट्रेन में सेकेंड एसी का एक, थर्ड एसी के आठ, स्लीपर के चार, जनरल के तीन एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 18 कोच होंगे।

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.