मुजफ्फरपुर : शहर की चार रेल गुमटियों पर रोड ओवर ब्रिज बनेगा। सांसद अजय निषाद के लोकसभा में इस संबंध में उठाए गए सवाल का रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने लिखित जबाव दिया है। सांसद को भेजे गए पत्र में रेल राज्यमंत्री ने कहा है कि जहां एक माह में एक लाख से अधिक गाड़ियां गुजरती हैं वहां रोड ओवरब्रिज बनाया जाएगा। रेलवे से राज्य सरकार का इसपर करार हुआ है।

बता दें कि सांसद ने मुजफ्फरपुर के गोबरसही, सतपुरा और रामदयालुनगर सहित आठ रेल फाटकों पर अंडरपास ब्रिज बनाने का प्रस्ताव लोकसभा अध्यक्ष को दो दिसंबर 2021 को दिया था। इस पर तीन रेल फाटक संख्या 100 सतपुरा, रेल फाटक संख्या सात स्पेशल (रामदयालु नगर), रेल फाटक संख्या चार (गोबरसही) और रेल फाटक संख्या 104 (ब्रह्मपुरा) पर आरओबी बनेगा। वहीं चार रेल फाटकों में 99 (शेरपुर), 97 ( दिघरा), ढोली और रेल फाटक संख्या 2 स्पेशल (मुजफ्फरपुर) में रोड नहीं बनेगा। इन रेल गुमटियों के किनारों की ऊंचाई कम होने और जलभराव की समस्या के कारण तकनीकी रूप से यह व्यावहारिक नहीं है। सांसद अजय निषाद ने कहा कि जिन रेल गुमटियों पर नहीं बनाने की बात कही गई है वह सवाल 2019 में लोकसभा में उठाया गया था। अब वहां भी बनने की अर्हता है।

वहीं उन्होंने जानकारी दी कि पटना से दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को मुजफ्फरपुर से चलाने की मांग पर रेल मंत्रलय द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पहलेजा-पाटलिपुत्र डबल लाइन की फाइनल जांच के बाद मुजफ्फरपुर से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे उत्तर बिहार के लोगों को दिल्ली जाने में आठ से दस घंटे से बचत हो जाएगी।

Source : Dainik Jagran

clat

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *