रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए देशभर में 12,500 कोच वाली विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस फेस्टिव सीजन में रेलवे ने 108 ट्रेनों में जनरल कोच भी बढ़ाए हैं, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सफर में दिक्कत न हो। इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को घर जाने में सहूलियत मिलेगी।
रेल मंत्री ने बताया कि 2023-24 में कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं, और इस साल अब तक 5,975 ट्रेनों को नोटिफाई किया जा चुका है। इससे भीड़भाड़ वाले दिनों में यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। त्योहारों के मद्देनजर, विशेष रूप से दिवाली और छठ के दौरान, रेलवे ने बुकिंग के दबाव को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करने की योजना बनाई है।
इसके अलावा, वैष्णव ने भारतीय रेलवे की “कवच 4.0” टेक्नोलॉजी का जिक्र करते हुए बताया कि इसे पहली बार राजस्थान के सवाई माधोपुर में लागू किया गया है। कवच तकनीक के जरिए ट्रेनों की स्वचालित सुरक्षा प्रणाली मजबूत की गई है, जो दुर्घटनाओं से बचाने में मदद करेगी। आने वाले वर्षों में 10,000 इंजनों को कवच टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाएगा और 9,000 किलोमीटर अतिरिक्त कवच सुरक्षा प्रणाली स्थापित की जाएगी।
इससे पहले, रेल मंत्री ने भारत गौरव ट्रेन का भी उद्घाटन किया था, जो भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव कराएगी।