बिहार के ज्यादातर जिलों में गुरुवार को भी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान पटना के भी एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व के जिलों में मेघगर्जन एवं वज्रपात का अलर्ट जारी है। बिहार में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य के 38 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान शिवहर में केवल बूंदाबांदी रही। पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक 31.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं पटना जिले में 5.3 मिलीमीटर पानी गिरा। मौसम में हुए बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट आई है, इससे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है।
प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में 14.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। गोपालगंज के तापमान में सबसे अधिक गिरावट आई है। इसके अलावा वैशाली में 11.4, पटना में 9.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा गिरा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले एक-दो दिन में राज्य में मौसम सामान्य होने की संभावना है। शुक्रवार से अधिकतर जिलों में बारिश का दौर थम जाएगा।
आज इन जिलों में अलर्ट
पटना मौसम केंद्र ने गुरुवार को वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिले में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में हुई सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पूर्वी चंपारण में 31.2, मुजफ्फरपुर में 24.5, मधेपुरा में 24.4, पूर्णिया में 19.7, जहानाबाद में 22.4, अररिया में 17.8, औरंगाबाद में 16.2, कटिहार में 14.3 खगड़िया में 12.2, भागलपुर में 14.1, गया में 11.8 मिलीमीटर बारिश हुई।
Source : Hindustan