बिहार के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की अवधि को बढ़ाने के लिए राजभवन की तरफ से पत्र लिखा गया है। जानकारी के मुताबिक गर्मी की छुट्टी की अवधि जून के प्रथम सप्ताह तक विस्तारित करने के लिए राजभवन ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को पत्र लिखा है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के निर्देश पर उनके प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को चिट्ठी लिखी है।
पत्र में राजभवन की तरफ से कहा गया है कि सूबे में इस वक़्त भीषण गर्मी पड़ रही है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक छुट्टी की घोषणा की थी। अब 16 मई से पढ़ाई शुरू हो गई है। भीषण गर्मी में स्कूलों के खुलने से बच्चों के स्वास्थ्य पर ख़राब असर पड़ेगा। इसलिए राज्य के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी जून के प्रथम सप्ताह तक विस्तारित किया जाये।