भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा में पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाते हुए बिहार में एक नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की मांग की है। सारण से सांसद रूडी, जो स्वयं एक प्रोफेशनल पायलट हैं और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं, ने पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे को देश का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट बताया। उन्होंने कहा कि यहां लैंडिंग के दौरान विमान हादसे का हमेशा खतरा बना रहता है।

रूडी ने कहा कि बिहटा में बनाए जा रहे नए एयरपोर्ट में भी टेकऑफ के दौरान संभावित दुर्घटनाओं का खतरा है, ठीक वैसे ही जैसे पटना एयरपोर्ट में है। उन्होंने बिहार में एक नए और सुरक्षित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की जरूरत पर जोर दिया।

पटना एयरपोर्ट की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कमी पर टिप्पणी करते हुए रूडी ने कहा कि इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करना केवल एक घोषणा मात्र है, जब तक कि वहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन नहीं होता। उन्होंने कहा कि सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

सांसद ने पटना एयरपोर्ट से संचालित उड़ानों के महंगे किराए पर भी सवाल उठाए, जिसमें बिहार सरकार द्वारा लगाए गए उच्च कर और अन्य खर्चों को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि यह स्थिति यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है, जो पहले से ही उच्च लागत से जूझ रहे हैं। रूडी ने आग्रह किया कि बिहार की 14 करोड़ आबादी को ध्यान में रखते हुए राज्य में एक आधुनिक और सुरक्षित हवाई अड्डे की स्थापना होनी चाहिए।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD