मुज़फ्फरपुर के मोतीपुर प्रखंड के पिपरा विशों गाँव में जन्मे रजनीश कुमार की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं। एक किसान और छोटे व्यापारी पिता उमेश प्रसाद और त्याग की मिसाल मां नीतू देवी के बेटे रजनीश का जीवन कठिन संघर्षों से भरा रहा।

पढ़ाई के लिए मां ने अपनी इच्छाएं और खुशियां छोड़ दीं, तो पिता ने अपनी सीमित आय में भी बच्चों के सपनों को उड़ान देने का हर संभव प्रयास किया। सीमित संसाधन के बावजूद, उन्होंने अपने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया।

रजनीश ने गणित में स्नातक की पढ़ाई मुज़फ्फरपुर के RDS कॉलेज से की और हिंदी में एमए करने के बाद JRF भी उत्तीर्ण किया। लेकिन उनका सपना था सिविल सेवा में जाकर समाज के लिए कुछ बेहतर करना। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने दिल्ली का रुख किया।

पहली दो बार की असफलता ने रजनीश को हिला कर रख दिया। आत्मविश्वास डगमगा गया, लेकिन परिवार और दोस्तों का साथ बना रहा। छोटे भाई रौशन और बहन अनुपम प्रिया ने हर बार उनका हौसला बढ़ाया।

जब रजनीश पढ़ाई में डूबे रहते, तो उनकी मां नीतू देवी गांव में घर-गृहस्थी संभालते हुए हर पल उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना करतीं। उनकी मां ने अपने बच्चों के लिए हर खुशी त्याग दी। चाहे त्योहार हो या कोई खास दिन, उन्होंने हमेशा बच्चों की जरूरतों को प्राथमिकता दी।

लगातार मेहनत के बाद, तीसरे प्रयास में रजनीश ने UPSC मुख्य परीक्षा दी और 69वीं BPSC परीक्षा में 29वीं रैंक हासिल की। यह सिर्फ उनकी जीत नहीं थी, बल्कि उन तमाम सपनों की जीत थी जो उनके परिवार ने उनके लिए देखे थे। उन्हें स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर का पद मिला, जो उनके संघर्ष और त्याग की कहानी बयां करता है।

रजनीश का मानना है कि उनकी सफलता में परिवार, दोस्तों और उन सभी फेलो एस्पिरेंट्स का योगदान है, जिन्होंने कभी उन्हें प्रेरित किया। वे अब नए एस्पिरेंट्स का मार्गदर्शन कर, उनके सपनों को साकार करने में मदद करते हैं। उनका उद्देश्य सिर्फ खुद सफल होना नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाना और खुशियां बांटना है।

रजनीश की कहानी सिखाती है कि गरीबी और संघर्ष कभी सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकते, अगर परिवार का साथ और आत्मविश्वास कायम रहे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD