राजविंदर सिंह भट्टी बिहार के नए डीजीपी बनाए गए हैं।बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से इस संबंध में रविवार को नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी गई।इससे पहले वो सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर तैनात थे।
मालूम हो कि 1990 बैच के आइपीएस अफसर राजविंदर सिंह भट्टी की छवि एक सख्त अफसर की रही हैं। सितम्बर 2005 में उन्हें सीवान का एसपी बनाया गया था।रिपोर्ट्स के मुताबिक सीवान के पूर्व सांसद व बाहुबली शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी में भट्टी का बहुत बड़ा योगदान था।अब जब वो बिहार के डीजीपी बन गए हैं तो बाहुबलियों में खलबली मच गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक जानकारी भट्टी कल यानी मंगलवार को पटना पहुंचेंगे और औपचारिक रूप से कल बिहार के डीजीपी का पदभार ग्रहण करेंगे। हालंकि पटना आने से पहले उन्होंने राज्य के सभी जिलों के एसपी से टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट मांगी हैं।