Home MUZAFFARPUR बिहार के राकेश देश के दो सबसे जांबाज खुफिया अधिकारियों में चयनित

बिहार के राकेश देश के दो सबसे जांबाज खुफिया अधिकारियों में चयनित

362
0

एनसीबी के अभियान की सफलता के कारण ब्यूरो के पटना स्थित खुफिया अधिकारी (इंटेलिजेंस ऑफिसर) राकेश कुमार को 2023 के लिए देश के दो सबसे जांबाज अधिकारियों में शामिल किया गया है। उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री का मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन दिया जाएगा।

एनसीवी के क्षेत्रीय निदेशक (बिहार-झारखंड) कुमार मनीष कहते हैं कि 26 जुलाई 2021 को गाजीपुर से दो स्कॉर्पियो के साथ तस्कर पटना के लिए रवाना हुए। पटना-औरंगाबाद रोड़ में एक सुनसान स्थान पर मुखिया मनोज गुप्ता और उसके एक रिसीवर के साथ पूरी खेप पकड़ी गई। ऐसे ही कुछ और अभियानों के लिए अवॉर्ड दिया गया है।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Previous articleमुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा! नदी में डूबी स्कूली बच्चों से भरी नाव
Next articleराजनीतिक गलियारे में एक देश एक चुनाव की चर्चा के बाद सीएम नीतीश पर सबकी निगाहें
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD