रामा मेमोरियल फाउंडेशन ने सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों की मदद के लिए एक सराहनीय पहल की। बुधवार को फाउंडेशन के सदस्यों ने शहर के विभिन्न स्थानों जैसे एसकेएमसीएच, रैनबसेरा, फुटपाथ और रिक्शा चालकों के बीच 251 कंबल वितरित किए।
यह आयोजन लोगों के सहयोग से संभव हो पाया, जिसमें फाउंडेशन ने सर्दी से जूझ रहे जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में डॉक्टर विमोहन कुमार, डॉक्टर गौरव वर्मा, विभूति कुमार, निर्मल कुमार, कुमार ललित, गुंजन सिंह, सूरज पटेल, राजीव कुमार, विक्की शांडिल्य, गौरव कुमार शाही, गुलशन कुमार, भूषण यादव, गौरव भारत, अभ्युदय सरण, विवेक कुमार, रोहित कुमार, अंकित भारद्वाज, सौरव समेत कई लोग मौजूद रहे।
इस पहल के माध्यम से रामा मेमोरियल फाउंडेशन ने समाज सेवा का उदाहरण पेश किया और लोगों को मदद के लिए प्रेरित किया। संस्था आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने की प्रतिबद्धता जताती है।
जरूरतमंदों की मदद में आप भी अपना योगदान दें और इस नेक कार्य का हिस्सा बनें!