लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने से पहले ईवीएम मशीनों को लेकर चल रही बहस के बीच राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के विवादित बयान के समर्थन में बिहार के एक पूर्व विधायक ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हथियार लहराया है। राज्य के भभुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे रामचंद्र यादव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरएलएसपी नेता के बयान का समर्थन किया और कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए वह हथियार उठाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ‘हजारों-करोड़ों’ समर्थकों के साथ होने का दावा करते हुए कहा कि नेता लोग आगे आएं और बताएं कहां युद्ध लड़ना है। हम तैयार हैं।
गोली चलाने को तैयारः यादव
यादव ने हथियार लहराते हुए कहा कि वह लोकतंत्र को बचाने के लिए गोली चलाने को भी तैयार हैं। बता दें कि मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने ईवीएम को लेकर चल रही राजनीति के मद्देनजर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर इनका रवैया नहीं सुधरा तो सड़कों पर खून बहेगा। उन्होंने जनता के आक्रोशित होने का दावा करते हुए कहा था कि इन लोगों का (केंद्र सरकार) रवैया नहीं बदला तो कानून नहीं संभल पाएगा। कुशवाहा आरजेडी कार्यकर्ताओं द्वारा ईवीएम से लदी गाड़ी पकडे़ जाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
Independent candidate, Ramchandra Yadav brandishes a gun in a press conference in #Bihar's Buxar; says, under the leadership of @yadavtejashwi and @UpendraRLSP, he would not hesitate to use a weapon to save democracy
Shyam Sundar with details pic.twitter.com/R2I7akl4iS
— Mirror Now (@MirrorNow) May 22, 2019
पप्पू यादव का रिश्तेदार है पूर्व विधायक
उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान के बाद बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य रह चुके रामचंद्र यादव हथियार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आ गए। उन्होंने महागठबंधन के नेताओं से आदेश मांगा और कहा कि वह गोली चलाने के लिए तैयार हैं। यादव हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में बक्सर से निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं और इससे पहले वह एसपी और बीएसपी के कार्यकर्ता रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार पप्पू यादव के रिश्तेदार भी हैं। खबर के मुताबिक, चुनाव आयोग की ओर से यादव के बयान पर कोई ऐक्शन अभी तक नहीं लिया गया है।