चार दिनाें से हाे रही बारिश के कारण सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है। शायद ही काेई हरी सब्जी 40 रुपये किलाे से कम है। वैसे, प्याज की कीमतों में 15 से 20 रुपये की गिरावट आई है। अब अधिकतर सब्जी बाजारों में प्याज 50 रुपए किलाे बिक रहा है। प्याज की कीमतों में तेजी से उछाल के बाद सरकार ने निर्यात पर राेक लगा दी। जमाखोरी न हाे, इसके लिए अधिकतम भंडारण की सीमा भी तय की गई। इसका असर बाजार पर दिखने लगा है। सब्जी विक्रेताओं की मानें ताे आने वाले दिनाें में इसमें और गिरावट आएगी। हालांकि, प्याज के भाव पर अंकुश लगा ताे टमाटर की लाली किचेन से गायब हाे रही है।