एक छह महीने के बच्चे को चूहों ने जिंदा ही खा लिया. उस वक्त उसके माता-पिता गहरी नींद में सो रहे थे. बच्चे के शरीर पर 50 से अधिक चूहे के काटने के जख्म मिले हैं. मामला अमेरिका के इंडियाना का है. पुलिस को नवजात के पिता ने फोन कर मामले की जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि 6 महीने के बच्चे के शरीर पर काटे जाने के गंभीर घाव हैं. यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, घटना बीते हफ्ते हुई है.

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बच्चे के पिता डेविड और मां एंजिल स्कोनाबॉम को गिरफ्तार कर लिया है. साथ रहने वाली उसकी आंटी को भी गिरफ्तार किया गया है. इन पर लापरवाही समेत कई आपराधिक आरोपों के तहत मामला दर्ज हुआ है. इस कपल के तीन बच्चे हैं. ये घर में एक अन्य परिवार के साथ रहते हैं, इस दूसरे परिवार में कपल के अलावा उनके दो बच्चे हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब वह घर पहुंचे, तो उन्हें 6 महीने का बच्चा खून से लथपथ मिला. उसके सिर और चेहरे पर चूहे के काटे जाने के 50 से ज्यादा जख्म थे.

पुलिस डिटेक्टिव जोनाथन हेल्म ने गिरफ्तारी वारंट में लिखा है कि बच्चे के दाएं हाथ की चार उंगली और अंगूठा गायब था. उसकी उंगलियों की हड्डियां नजर आ रही थीं. बच्चे को जब अस्पताल ले जाया गया, तो उसके शरीर का तापमान काफी गिर गया था. उसे खून चढ़ाना पड़ा. बच्चा जीवित है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे का घर कचरे और चूहे के मल से भरा हुआ था. उसके पिता ने पुलिस को बताया कि उन्हें चूहों के कारण मार्च से ही दिक्कत हो रही थी और इसके लिए उपाय भी किए गए. लेकिन पुलिस अधिकारियों को पता चला है कि इस घर में पहली बार किसी बच्चे को चूहे ने नहीं खाया बल्कि सितंबर में घर के अन्य बच्चों को भी उसने काटा था.

इसी घर के दो बच्चों ने अपने स्कूल की टीचर को बताया कि एक सितंबर को चूहों ने उनके पैर की उंगलियों को खा लिया था. उस वक्त वो सो रहे थे. इसके बाद चाइल्ड सर्विस विभाग के अधिकारी इनके घर आए. तब बच्चों की मां ने कहा कि घर में थोड़े बहुत चूहे हैं और उन्होंने बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. अधिकारियों ने परिवार को सेफ्टी प्लान दिया. साथ ही दोबारा आने की बात कही. ये लोग 14 सितंबर को आने वाले थे, यानी बच्चे को चूहों द्वारा काटे जाने से एक दिन पहले. अब सभी बच्चे चाइल्ड सर्विस विभाग की देखरेख में हैं.

Source : Aaj Tak

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD