वैशाली जिले के मा’नवता को श’र्मसार करनेवाली खबर सामने आयी है। यहां पर एक नीलगाय (Nilgai) को जिंदा दफन कर दिया गया था और अब इस घ’टना का एक वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि नीलगाय को जिं’दा दफ’न किया गया ( Nilgai Bu’ried alive)। इस वीडियो पर सेलेब्स ने भी क’ड़ी प्र’तिक्रिया ज़ाहिर की है।

अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जिसने भी ऐसा करने का फैसला किया है, वह इनह्यूमन (अमानवीय) है। मैं उम्मीद करती हूं कि उस शख्स को अपने कर्मों (कर्मा) का फल जरूर भोगने को मिलेगा।

इसके साथ ही ‘रवीना टंडन ने भी जो वीडियो शेयर किया है, उसमें भी साफ देखा जा सकता है कि एक नीलगाय को पहले गोली मारी गई, लेकिन वह नहीं मरी सिर्फ घायल हो गई। इसके बाद जेसीबी की मदद से उसे एक गड्ढे में धक्‍का दिया गया और जिंदा ही दफना दिया गया।

इसी खबर पर अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने भी इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘यकीन मानिए, मैं यह बिल्कुल देखना नहीं चाहती हूं, लेकिन हम क्रूरता के खिलाफ आंखें मूंद कर नहीं रह सकते हैं।’

गौरतलब है कि ईशा के वीडियो पर अरमान मलिक, सूरज पंचोली, ताहिर कश्यप समेत कई सेलेब्स ने दुख ज़ाहिर किया है। बताया जा रहा है कि नीलगाय को जिंदा दफनाने का यह मामला 1 सितंबर का है और इस मामले के सामने आने के बाद 3 सितंबर को जांच भी शुरू की गई है।

सरकार ने दिया है नील गायों को मारने का आदेश

बिहार में फसल सुरक्षा को देखते हुए राज्‍य सरकार ने नीलगायों को मारने का आदेश दिया है। इस आदेश के आने के बाद वैशाली में ही सिर्फ चार दिनों के अंतराल में 300 से ज्यादा नीलगायों को मारा जा चुका है। वन विभाग ही इस काम को अंजाम दे रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि फसलों की सुरक्षा के लिए नीलगायों को मारना जरूरी है।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.