गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी के महानायक रवि किशन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके बड़े भाई रमेश शुक्ला का आज यानी की 30 मार्च बुधवार को निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उनके बड़े भाई लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और आज ही उनका निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ है. उनके परिवार के लिए ये बहुत ही दुख की घड़ी है. वहीं, राजनीतिक गलियारे से लेकर हर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तक शोक की लहर दौड़ पड़ी है. उनके बड़े भाई 52 साल के थे. उनकी गंभीर बीमारी का इलाज दिल्ली के एम्स में ही चल रहा था.
रवि किशन के बड़े भाई को लेकर बताया जा रहा है कि रमेश शुक्ला कुछ समय से बीपी और किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. इसके साथ ही वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी ग्रसित थे. अब वो अपनी जिंदगी से जंग हार गए हैं और दिल्ली के एम्स अस्पताल में ही उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. ऐसे में रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि रवि किशन अपने भाई रमेश किशन शुक्ला का अंतिम संस्कार वाराणसी में करेंगे. उनका अंतिम संस्कार गंगा घाट पर किया जाएगा. चूंकि एक्टर समेत उनका पूरा परिवार महादेव का भक्त है.
जौनपुर से ताल्लुक रखते हैं रवि किशन और उनकी फैमिली
रमेश शुक्ला तीन भाइयों में दूसरे नंबर थे. उनका इस तरह से कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह जाना परिवार के लिए बड़ी क्षति है. सांसद रवि किशन जौनपुर के केराकत कोतलावी क्षेत्र के बिसुई बराई गांव के मूल निवाली हैं. रवि देश के चर्चित अभिनेता और नेता हैं. वो मौजूदा समय में गोरखपुर से भाजपा सांसद हैं और फैमिली के साथ मुंबई में रहते हैं. वो भले ही मुंबई में रहते हैं मगर वो जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं. वो अक्सर अपने पैतृक आवास जाते रहते हैं.