केंद्र की मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान क्या किया देश में हंगामा मच गया। कोई इस योजना के आने से खुश है तो कहीं इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अब एक्टर और सांसद रवि किशन ने इस योजना का समर्थन करते हुए कहा है कि उनकी बेटी भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती है। भोजपुरी फिल्मों के इस सुपरस्टार ने कहा कि उनकी बेटी इशिता अग्निपथ योजना के जरिए सेना में भर्ती होना चाहती है। जो भी नौजवान आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जाना चाहते हैं वो सरकार की इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

Genius-Classes

रवि किशन ने सोशल मीडिया पर बेटी की फोटो शेयर कर पोस्ट लिखा है कि वो अग्निपथ योजना के तहत सेना में जाना चाहती है। ट्विटर पर बेटी की एनसीसी की तस्वीर शेयर करते हुए रवि किशन ने लिखा- मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला ,आज सुबह बोली पापा मुझे भी अग्निपथ योजना के तरह सेना में जाना है। मैंने कहा- जरूर जाओ बेटा।’

रवि किशन की पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कोई इसे अच्छी पहल बता रहा है तो कोई कह रहा कि ये सब फेक है। ज्यादातर लोग इस स्कीम के बाद हो रहे प्रदर्शन के खिलाफ नजर आए। तो वहीं एक यूजर ने उन्हें इतनी चपलूसी ना करने की सलाह दी।

https://twitter.com/Asifkamaal9/status/1537306742228680704

https://twitter.com/rabbee_r/status/1537309167437766656

बता दें कि मोदी सरकार ने हाल ही में ऐलान किया किया अग्निपथ योजना के तहत 4 साल के लिए जवानों की नियुक्ति होगी। उसके बाद 75 फीसदी सैनिकों को उनकी रुचि के अनुसार, उच्च शिक्षा या किसी राज्य की पुलिस सेवा या अर्द्धसैनिक बलों की बहाली में प्राथमिकता के आधार नियुक्ति दी जाएगी, जबकि बाकी जवान स्थायी पद पर नियुक्त होंगे। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इस योजना का विरोध शुरू हो चुका है। देश में कई जगहों पर धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ आगजनी भी शुरू हो चुकी है।

Source : Dainik Jagran

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *