केंद्र की मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान क्या किया देश में हंगामा मच गया। कोई इस योजना के आने से खुश है तो कहीं इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अब एक्टर और सांसद रवि किशन ने इस योजना का समर्थन करते हुए कहा है कि उनकी बेटी भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती है। भोजपुरी फिल्मों के इस सुपरस्टार ने कहा कि उनकी बेटी इशिता अग्निपथ योजना के जरिए सेना में भर्ती होना चाहती है। जो भी नौजवान आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जाना चाहते हैं वो सरकार की इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
रवि किशन ने सोशल मीडिया पर बेटी की फोटो शेयर कर पोस्ट लिखा है कि वो अग्निपथ योजना के तहत सेना में जाना चाहती है। ट्विटर पर बेटी की एनसीसी की तस्वीर शेयर करते हुए रवि किशन ने लिखा- मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला ,आज सुबह बोली पापा मुझे भी अग्निपथ योजना के तरह सेना में जाना है। मैंने कहा- जरूर जाओ बेटा।’
मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला ,आज सुबह बोली पापा I wanna b in #AgnipathRecruitmentScheme I said go ahead beta 🇮🇳 pic.twitter.com/BkxoOB81QQ
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 15, 2022
रवि किशन की पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कोई इसे अच्छी पहल बता रहा है तो कोई कह रहा कि ये सब फेक है। ज्यादातर लोग इस स्कीम के बाद हो रहे प्रदर्शन के खिलाफ नजर आए। तो वहीं एक यूजर ने उन्हें इतनी चपलूसी ना करने की सलाह दी।
उन गरीब युवा साथियों का सोचिए…. जो सालों मेहनत करते हैं सरकारी नौकरी के लिए
क्या 4 साल के ठेके पर जाने के लिए?— Adv Nitish Pandey🇮🇳 (@niteshbhu001) June 15, 2022
भाई ये wanna be वाली भाषा बोलने वाले लोगों का 'अग्निपथ' प्रेम सिर्फ सोशल मीडिया पे ही दिखता है वाहवाही बटोरने के लिए!
दिल तो "सिलिकौन वैली" या "बॉलीवुड" मे ही बसता है!!
अच्छा मजाक है!— Mihir Mani Tripathi (@Mihir23760756) June 16, 2022
https://twitter.com/Asifkamaal9/status/1537306742228680704
Aap ke pass bahut paisa hai to aap jajse Ameero ke liye yeh shauk ho sakta hai, 4 saal baad aapki beti ko naukari na bhi mili to chal jayega lekin unh garibo ka kya jinke liye yeh carrier hai 4 saal baad unka kya hoga?
— Narpat (@Narpat_GV) June 16, 2022
मेरी बहन को पता है उसके पिता
एक्टर है,,और वो सांसद जी की बेटी है
4 साल के लिए वो नया दौर सेना मैं देख सकती है।
लेकिन उस बेटी का क्या जिसका पिता किसान है,मजदूर है,
4 साल बाद परिवार कैसे भरण पोषण करेगा,मान्यवरनेताओ की भी पेंशन बंद हो जाये नेता लोग राजनीति छोड़ देंगे
— ANKUSH YADUVANSHI 🇮🇳 (@Ankush74991253) June 16, 2022
https://twitter.com/rabbee_r/status/1537309167437766656
बता दें कि मोदी सरकार ने हाल ही में ऐलान किया किया अग्निपथ योजना के तहत 4 साल के लिए जवानों की नियुक्ति होगी। उसके बाद 75 फीसदी सैनिकों को उनकी रुचि के अनुसार, उच्च शिक्षा या किसी राज्य की पुलिस सेवा या अर्द्धसैनिक बलों की बहाली में प्राथमिकता के आधार नियुक्ति दी जाएगी, जबकि बाकी जवान स्थायी पद पर नियुक्त होंगे। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इस योजना का विरोध शुरू हो चुका है। देश में कई जगहों पर धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ आगजनी भी शुरू हो चुकी है।
Source : Dainik Jagran