डियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 16 का आगाज हो चुका है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुआ। इस साल आईपीएल देखने का तरीका भी बदल गया है। आईपीएल की कमेंट्री पहली बार 12 भाषाओं में की गई। इसमें हिंदी और अंग्रेजी के साथ भोजपुरी, बांग्ला, मराठी, मलयालम, गुजराती सहित अन्य भाषाएं हैं। भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन भोजपुरी में कमेंट्री कर आईपीएल में छा गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके कमेंट्री का वीडियो वायरल हो गया है।

रवि किशन का जलवा

भोजपुरी खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश में बोली जाती है। ऐसे में वहां के लोगों को अपनी भाषा में क्रिकेट देखने का एक अलग ही आनंद मिला। जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है रवि किशन भी उसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे। उन्होंने सभी दर्शकों को धन्यवाद करते हुए एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि ‘जिंदगी झंड बा और पहली बार हुए IPL Bhojpuri का घमंड बा। आप सभी ने मुझे इतना प्यार और भोजपुरी भाषा को इतना समान दिया उसके लिए मैं आप सभी का बहुत-बहुत अभारी हूं।’

दर्शकों का किया धन्यवाद

रवि किशन कहते हैं, ‘भोजपुरी कमेंट्री कल हम किए और यह बहुत ही ऐतिहासिक रहा। मुझे इतना नहीं मालूम था कि 12 भाषाओं में बहुत ज्यादा रिस्पॉन्स मिला। मैं पूरे भोजपुरी समाज जिनकी संख्या 25 करोड़ है जो भोजपुरी बोलते हैं, उनका धन्यवाद देता हूं। मैं टाटा आईपीएल और जियो को धन्यवाद देता हूं कि भोजपुरी के लिए उन्होंने इतना सोचा।’

आईपीएल का सेलिब्रेशन

इससे पहले रवि किशन ने एक पोस्ट लिखकर कहा था, ‘क्रिकेट जिसे भारतवर्ष में एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है, उसका आनंद इस बार दोगुना होने वाला हैं काहे से हम आप लोगन के खातिर पूरा मैच के विवरण भोजपुरी में सुनाए आवत बाटी, बनल रहीं हमरे संगे और आनंद लेई भोजपुरी मिठास में बैट बाल के खेला के।’

Source : Hindustan

nps-builders

Pooja

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *