नई दिल्ली. केंद्र और राज्य सरकारें लगातार बड़े एलान कर रही है वहीं आज देश का केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) भी इस मुद्दे को लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकता है. आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और माना जा रहा है कि इसमें लोगों को मदद पहुंचाने के लिए कुछ और मदद के कदमों के एलान हो सकते हैं.

बता दें कि RBI की क्रेडिट पॉलिसी 3 अप्रैल को आने वाली है और इसमें आरबीआई से रेपो रेट (Repo Rate) में कमी करने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन माना जा रहा है कि मौजूदा स्थिति के चलते आर्थिक सिस्टम में और सुधार लाने के लिए आरबीआई आज ही दरों में कटौती का एलान कर सकता है. इसके अलावा लोगों की मांग है कि उनके विभिन्न लोन की ईएमआई को लेकर सरकार की तरफ से राहत दी जाए तो आज इस मोर्चे पर भी कुछ कदम लिए जा सकते हैं. वहीं बैंकों की दशा सुधारने के लिए कुछ एलान किए जाने की उम्मीदे है.

कल हुआ 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का एलान

विश्व के कई देशों में आंतक मचाने के बाद भारत में कोरोना पैर पसार चुका है. इसके असर से लड़ने के लिए भारत सरकार ने कल ही देश के 80 करोड़ लोगों के लिए बड़े एलान किए हैं और 1.70 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक राहत पैकेज का एलान किया है. सरकार लगातार कोरोना वायरस से पैदा हुई स्थिति के चलते आर्थिक मोर्चे पर बड़े-बड़े एलान कर रही है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD