शहर के चार प्रमुख पार्कों के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए टेंडर फाइनल हो गया है। इसमें अंतिम रूप से मुजफ्फरपुर की ही एजेंसी मां अम्बे इंटरप्राइजेज का चुनाव किया गया है। इन चार पार्कों के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए कुल 19 एजेंसियों ने टेंडर डाले थे। इसके तकनीकी व वित्तीय बीड खोलने के बाद अंतिम रूम से मां अम्बे इंटरप्राइजेज का चुनाव किया गया। शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के सीईओ भूदेव चक्रवर्ती ने एजेंसी को चुनाव का सर्टिफिकेट भी सौंप दिया है।
मुजफ्फरपुर शहर के जुब्बा सहनी पार्क, इंदिरा पार्क, सिटी पार्क व डीएम आवास के सामने के पार्क के सौंदर्यीकरण व विकास का रास्ता अब साफ हो गया है। लंबी कवायद के बाद स्थानीय एजेंसी का चुनाव हुआ है, जिसे अब जल्दी ही वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया जाएगा। इस टेंडर में शामिल अन्य 18 कंपनियों के प्रस्ताव से इस एजेंसी का प्रस्ताव बेहतर पाया गया है।
वर्क ऑर्डर जारी होने के दिन से नौ महीने में इन सभी पार्कों का काम पूरा कर लेने का समय निर्धारित किया गया है। जुब्बा सहनी पार्क के विकास के लिए 2.83 करोड़ की योजना बनाई गई है। इंदिरा पार्क के लिए 1.34 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सिटी पार्क को 78.24 लाख की लागत से संवारा सजाया जाएगा। वहीं, डीएम आवास के सामने बनने वाले नए पार्क के लिए 57.63 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
बार-बार फंस रहा था मामला
इन पार्कों के सौंदर्यीकरण की डीपीआर बहुत पहले तैयार हो गई थी, लेकिन बार-बार टेंडर में एजेंसी चयन का मामला फंस जा रहा था। एजेंसी के चुनाव के साथ ही बाधा खत्म हो गई है और अगले सप्ताह चयनित एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी किया जा सकता है।
टेंडर फाइनल
● जुब्बा सहनी, इंदिरा और सिटी पार्क का होगा सौंदर्यीकरण
● डीएम आवास के सामने नए पार्क का भी शुरू होगा काम
Source : Hindustan
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏