आजकल के युवाओं को रील बनाने का नशा चढ़ गया हैं। इस नशे में कई बार वो ऐसा कर जाते हैं कि जान तक चली जाती हैं। युवाओं का यह शौक बहुत खतरनाक साबित हो रहा है।ताजा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद का हैं। जहां पर दो युवक और एक युवती रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थें लेकिन इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने तीनों की मौत हो गई।अचानक तेज रफ्तार रेल गाड़ी ने तीनों को अपने चपेट में ले लिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तीनों की शिनाख्त में जुट गई।हालांकि अभी तक शव की पहचान नही हो पाई हैं।
खबरों के मुताबिक, थाना मसूरी क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के पास एक युवती और दो युवक रेलवे ट्रैक पर वीडियो रेल बना रहे थे।युवती की उम्र 25 जबकि दोनो युवक की 30 के करीब होगी। इसी दौरान पद्मावत एक्सप्रेस आई और उसकी चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि तीनों ही रेलवे ट्रैक पर वीडियो रेल बना रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी रूलर जोन डॉक्टर ईरज राजा ने कहा कि स्टेशन मास्टर से सूचना प्राप्त हुई की कल्लू गढ़ी रेलवे ट्रैक पर एक युवती और दो युवक द्वारा रील बनाई जा रही थी। तभी एक तेज रफ्तार पद्मावत एक्स्प्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।रील्स बनाने में वे इतने बिजी थे कि उन्हें न तो ट्रेन की हेडलाइट दिखाई दी और न ही हॉर्न सुनाई दिया।तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मुजफ्फरपुर नाउ सभी युवाओं से अपील करती हैं कि कभी भी ऐसे जगह रील्स ना बनाए,जहां आपके जान को खतरा हो। स्वयं भी जागरूक बने और लोगों को भी करें।