बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 500 छात्राओं के रजिस्ट्रेशन नंबर में गड़बड़ी पाई गई हैं। कन्या उत्थान के लिए छात्राओं का आवेदन आया था,जिसमें आवेदनों के सत्यापन के दौरान यह गलती पकड़ में आई। रजिस्ट्रेशन नंबर गलत पाए जाने के बाद इन छात्राओं का आवेदन रद्द कर दिया गया हैं। बता दें कि इन सभी छात्राओं की मार्क्सशीट पर रजिस्ट्रेशन नंबर से बीच के अल्फाबेट गायब हैं। ये सभी छात्राएं सत्र 2018-21 सत्र की हैं। इस सत्र में 19 हजार छात्राएं पास हुईं थी। सत्र 2018-21 में रजिस्ट्रेशन नंबर 12 डिजिट का होता था। इसमें शुरू व अंत में न्यूमेरिक और बीच में अल्फाबेट होते थे।
मार्क्सशीट पर रजिस्ट्रेशन नंबर गलत होने से इन छात्राओं के आवेदन को रद्द कर दिया गया हैं। विवि में कन्या उत्थान योजना से जुड़े कर्मचारियों ने कहा कि परीक्षा विभाग से टीआर मंगाकर इन मार्क्सशीट की जांच कराई गई। टीआर में रजिस्ट्रेशन नंबर सही है, लेकिन मार्क्सशीट में नंबर गलत बता रहा है।
मालूम हो कि कन्या उत्थान योजना की राशि के लिए छात्राओं को मार्क्सशीट जमा करनी पड़ती है। जिन छात्राओं के मार्क्सशीट गलत पाए गए हैं,उन्हें इस बार से 50 हजार रुपये मिलने थे। बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने इस मामले में कहा हैं कि इस बारे में परीक्षा विभाग से बात की जाएगी। उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि ये पहली बार नही हैं कि रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी की शिकायत आई हैं। इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका हैं। इससे पहले कॉमर्स के एक छात्र का रजिस्ट्रेशन नंबर गलत पाया गया था। जहां,कॉमर्स विभाग के एक कर्मचारी ने छात्र को अवैध तरीके से गलत रजिस्ट्रेशन नंबर दे दिया था। वहीं दो महीने पहले मोतिहारी के आयुर्वेद कालेज के 65 छात्रों को गलत तरीके से रजिस्ट्रेशन नंबर दिए जाने की खबर भी सामने आई थी।