रिलायंस जियो ने 14 अगस्त को अपनी फाइबर सेवाओं को लॉन्च करने की घोषणा की थी। आज यानि 5 सितंबर 2019 को जियो फाइबर की टैरिफ भी जारी कर दी। सेल्युलर सेवाओं में वर्चस्व कायम करने के बाद रिलायंस ने अब ऑप्टिकल फाइबर, केबल टीवी और लैंडलाइन के सेक्टर में धमाकेदार एंट्री कर ली है। जी हां, यह तीनों सेवाएं रिलायंस अपने जियो फाइबर के जरिए आपके घर तक लेकर आएगा। यानि अब आपको तीन अलग-अलग सेवाओं की जरूरत नहीं होगी, बल्कि सिर्फ एक सर्विस लेकर आप एक साथ ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन फोन और केबल टीवी का लुत्फ ले सकते हैं। आपका प्रश्न हो सकता है कि तीन के बदले एक सेवा लेने पर क्या आपके पैसे भी बचेंगे? इसी प्रश्न का उत्तर हम यहां ढूंढेंगे।

केबल टीवी कितना महंगा
अगर आप केबल टीवी देखना चाहते हैं तो फ्री टू एयर चैनल के लिए भी आपको कम से कम 100 रुपये खर्च करने पड़ते हैं इसके अलावा अपने पसंदीदा चैनलों के लिए अलग से कीमत चुकानी पड़ती है। इस तरह से आपको केबल टीवी देखने के लिए हर महीने 250 से 500 रुपये तक चुकाने पड़ते हैं। डीटीएच कंपनियों के सैटटॉप बॉक्स लगाने पर इस मासिक फीस में 5-10 फीसद की छूट भी मिल जाती है, लेकिन इसके बावजूद आपका बिल उस तरह से कम नहीं होता जैसा पहले आपको 300 रुपये में सभी चैनल देखने को मिल जाते थे।

ब्रॉडबैंड के लिए चुकानी पड़ती है मोटी फीस
तेज इंटरनेट आज की जरूरत बन चुकी है। आप और हम सभी ने अपने-अपने घरों में ब्रॉडबैंड सेवाएं ली हुई हैं, ताकि एंटरटेनमेंट और काम में कोई रुकावट न आए। इसके लिए भी आपको कम से कम 500 रुपये प्रति माह चुकाने पड़ते हैं। इतने कम के प्लान में आपको स्पीड के साथ कुछ समझौता जरूर करना पड़ता है।

लैंडलाइन फोन
मोबाइल बढ़ने के साथ-साथ लैंडलाइन की लोकप्रियता लगातार कम हुई है। इसके बावजूद हममें से कई लोग अपने घरों पर लैंडलाइन कनेक्शन लेते हैं। कभी नेटवर्क न होने या लंबी बातचीत के लिए हम सभी लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल करते हैं। अगर हम लैंडलाइन फोन घर पर लगाते हैं तो इसके लिए भी हमें एक कीमत तो हर महीने चुकानी ही पड़ती है। लैंडलाइन पर हर माह होने वाला खर्च कम के कम 100 रुपये तो होगा ही।

कुल कितना खर्च करते हैं आप
केबल टीवी, ब्रॉडबैंड कनेक्शन और लैंडलाइन फोन के लिए इस तरह से आपको हर महीने 700 से 1000 रुपये तक कम से कम खर्च करने पड़ते हैं। इसके अलावा सभी के अलग-अलग बिल भरने की चिंता भी आपके बाल झड़ने की वजह बनते हैं। टीवी चैनलों और ब्रॉडबैंड स्पीड के साथ आपको समझौता करना पड़ता है। जबकि रिलायंस के जियो फाइबर में आपको एक बिल में यह सभी सेवाएं एक साथ मिल जाती हैं और वह भी काफी किफायती दर पर। आने वाले समय में अन्य कंपनियां भी इसी तरह के प्लान लाएंगी, ताकि उनका यूजरबेस जियो फाइबर की तरफ न खिसके।

जियो फाइबर के लिए कितना करना होगा खर्च
अब बात करते हैं जियो फाइबर की। इसके लिए आपको कितना खर्च करना होगा? कैसी सेवा होगी, कितना तेज इंटरनेट चलेगा आदि पर…

रिलायंस ने जियो फाइबर के प्लान ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटेनियम कैटेगरी में उतारे हैं। इसका बेसिक प्लान जहां सिर्फ 699 रुपये में मिलेगा वहीं मासिक प्लान के लिए अधिकतम 8499 रुपये चुकाने होंगे। बेसिक प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 100 जीबी मुफ्त डाटा, मुफ्त वाइस कॉल, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंस की सुविधाएं मिलेंगी। दूसरे प्लान 849 रुपये का है और इसमें 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 200 जीबी डाटा मुफ्त मिलेगा और अन्य सभी सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी।

1299 में 500 जीबी डाटा
अगर आप हर महीने करीब 1300 रुपये खर्च करने को तैयार हैं तो इस प्लान के तहत रिलायंस 250 एमबीपीएस की डाटा स्पीड के साथ 500 जीबी डाटा देने का वादा कर रहा है। इसके अलावा 2499 के प्लान में 500 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 1250 जीबी डाटा देगा। 3999 के प्लान के साथ 1 जीबीपीएस की स्पीड से 2500 जीबी डाटा और 8499 रुपये के प्लान में 1 जीबीपीएस डाटा स्पीड के साथ 5000 जीबी डाटा दिया जाएगा।

2500 की वनटाइम पेमेंट
जियो फाइबर के लिए आपको पहली बार में 2500 रुपये चुकाने होंगे। इसमें 1500 रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट है, जिसे आप बाद में वापस ले सकते हैं। इसके अलावा 1000 रुपये नॉन रिफंडेबल इंस्टॉलेशन चार्ज होगा, जो आपको वापस नहीं मिलेगा।

वेलकम ऑफर में क्या-क्या मिलेगा
जियो ने वेलकम ऑफर की भी घोषणा की है। जियो के फॉरेवर एनुअल प्लान्स के तहत आपको जियो होम गेटवे, जियो 4K सेट टॉप बॉक्स, टीवी सेट (गोल्ड प्लान या उससे ऊपर के लिए) और ओटीटी एप्स का सबस्क्रिप्शन आपको मिलेगा।

तीन पर भारी एक कनेक्शन
इस तरह से अगर आपके पुराने लैंडलाइन कनेक्शन, केबल टीवी कनेक्शन और ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जियो फाइबर की तुलना की जाए तो आपको कम पैसों में शानदार क्वालिटी, स्पीड की सेवाएं मिलेंगी। मत भूलिए की 1299 या इससे ऊपर के प्लान के साथ आपको 4K टीवी मुफ्त मिल रहा है। यानि आप इस एक कनेक्शन के साथ अपना काफी पैसा बचा सकते हैं।

पहले से ही थी ऐसी उम्मीदें
पहले से ही माना जा रहा था कि कंपनी Jio Fiber के प्लान्स की कीमत की भी घोषणा करेगी जो कि Rs 700 प्रति महीने से शुरू होकर Rs 10,000 प्रति महीने के बीच हो सकती है। माना जा रहा था कि Reliance Jio Fiber में यूजर्स को Welcome Offer के साथ Free Set Top Box, Smart HD TV, ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन जैसे ऑफर्स भी मुहैया कराएंगे जाएंगे और ऐसा ही हुआ भी। Reliance Jio Fiber के तहत यूजर्स को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं Jio Fiber में यूजर्स को क्या-क्या मिलेगा…

मुफ्त लैंडलाइन कनेक्शन
Jio Fiber में ग्राहकों को मुफ्त में लैंडलाइन कनेक्शन दिया जाएगा। इस लैंडलाइन कनेक्शन से यूजर्स भारत में सभी मोबाइल और लैंडलाइन कनेक्शंस पर मुफ्त फोन कॉल का लाभ उठा सकते हैं। काफी समय से Jio Fiber की यह सभी सेवाएं कुछ शहरों में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध थीं। जिन यूजर्स के पास पहले से कनेक्शन है, वो लैंडलाइन कनेक्शन के लिए MyJio ऐप से अप्लाई कर सकते हैं।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.