बिहार के 30 शहरों से दिल्ली के लिए बसों का परिचालन जल्द ही शुरू होगा। इसे लेकर परिवहन विभाग और दिल्ली सरकार के बीच बातचीत चल रही है।
बिहार के सभी प्रमंडल मुख्यालय समेत ढाई दर्जन से अधिक शहरों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए बसों को चालने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जैसे ही दिल्ली सरकार की सहमित मिल जाएगी। उसके बाद इन सभी रूटों पर बसों को चलाने के लिए एग्रीमेंट किया जाएगा।
बता दें कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बसों का परिचालन कराया जाएगा। विभाग के पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैसे ही दिल्ली सरकार की सहमति मिल जाएगी। उसके बाद सभी रूटों पर बसों के परिचालन के लिए परमिट जारी हो जाएगा।
दिल्ली सरकार से एक साथ ढाई दर्जन से अधिक मार्ग पर सहमति ली जा रही है। इसके बाद बार-बार इजाजत नहीं लेनी पड़ेगी। फिर जरूरत के हिसाब से चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग शहरों से दिल्ली के लिए बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। बिहार के विभिन्न शहरों से सभी बसें दिल्ली के कश्मीरी गेट जाएंगी। इसके बाद वहीं से यात्रियों को लेकर वापस बिहार की ओर आयेगी।
बता दें कि बिहार के किसी शहर से दिल्ली के लिए अभी तक बसें नहीं चलती हैं। दिल्ली के आनंद बिहार रेलवे स्टेशन के पास उत्तर प्रदेश के कौशांबी बस स्टेंड तक के लिए पटना से बसें आती-जाती हैं। जिन शहरों से बसों का परिचालन शुरू होगा उनमें मुजफ्फरपुर,पटना,गया, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, पूर्णियां, अररिया, किशनगंज, नवादा, पूर्णिया, बिहारशरीफ, पूर्वी चंपारण और बक्सर समेत अन्य नाम शामिल हैं।