शनिवार को मुजफ्फरपुर समेत राज्य के 12 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मुजफ्फरपुर में रात में करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई, जो फसलों के लिए अमृत समान साबित हुई। वहीं, चंपारण में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पटना में दोपहर के समय झमाझम बारिश हुई। रविवार को भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
मुजफ्फरपुर में बारिश से पहले दिनभर धूप और उमस से लोग परेशान रहे। शनिवार को अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा। देर शाम अचानक बादल छा गए और करीब आधे घंटे की बारिश ने गर्मी से फौरी राहत दिलाई। इस दौरान लगभग 2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम विज्ञानी डॉ. अब्दुल सत्तार के अनुसार, चक्रवाती हवाएं प्रभावी हैं, जिससे अगले दो दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना है। शनिवार को राज्य के 12 जिलों में बारिश हुई और मौसम विभाग के अनुसार, पटना सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर रविवार को भी बारिश के आसार हैं।