शहीद भूपेन्द्र प्रसाद सिंह का 14वां शहादत दिवस गुरुवार को उनके पैतृक गांव मधौल स्थित उनके स्मारक स्थल पर मनाया गया। सीआरपीएफ के सीओ अमृत कुमार सिंह ने शहीद के स्मारक पर सलामी दी। कहा कि वे 25 अगस्त 2008 को गया के लटुआ जंगल में नक्सली और सीआपीएफ की मुठभेड़ में शहीद हो गये थे। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि शहीद की शहादत युवाओं के लिए प्रेरणा है। मौके पर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक अनिल सहनी से शहीद भूपेन्द्र प्रसाद सिंह के नाम पर बने पार्क के जीर्णोद्धार की मांग की। संचालन शशि रंजन ने किया। वहीं कार्यक्रम में विधायक राजू सिंह, जिला पार्षद अध्यक्ष रीना पासवान, जिप उपाध्यक्ष निरूपमा सिंह, निवर्तमान उपमेयर मानमर्दन शुक्ला, डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद, कुढ़नी बीडीओ पंकज कुमार नीरज, शहीद प्रमोद के बड़े भाई श्यामनंदन यादव आदि थे।
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD More by Muzaffarpur Now