डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मानीटरिंग ग्रुप (पीएमजी) से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में डीएम प्रणव कुमार ने लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। शहर में सड़कों के बीच खतरनाक पोल को चिन्हित कर हटाने का निर्देश दिया गया। विद्युत कार्यपालक अभियंता से पूछा गया कि पूर्व में दिए निर्देश के तहत ऐसे खतरनाक कितने पोल हटाए गए। इसकी सूची उपलब्ध कराएं। नगर निगम से समन्वय स्थापित कर उन पोलों को हटाने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करने को कहा गया। जगन्नाथ मिश्र कालेज के पास बूढ़ी गंडक पर तैयार पुल के एप्रोच पथ की समीक्षा में बताया गया कि भू अर्जन से संबंधित भुगतान हेतु लगभग 60 करोड़ का एस्टीमेट तैयार कर भेजा गया है। पुल निर्माण निगम द्वारा उक्त राशि उपलब्ध नहीं कराई है। इसके कारण एप्रोच पथ से संबंधित भू अर्जन की प्रक्रिया करने में विलंब हो रहा है। डीएम ने पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता को राशि की उपलब्धता कराने को कहा। पूर्व में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए सड़कों को चलने लायक बनाने का निर्देश दिया। संबंधित अधिकारी ने कहा कि सड़कों की मरम्मत कर दी गई है।

ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि संभावित बाढ़ के मद्देनजर अलर्ट रहें। ग्रामीण सड़कों की सुरक्षा अक्षुण्ण रखने की दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य करें। एनटीपीसी से संबंधित एस पाइप लाइन निर्माण की समीक्षा की गई। इसमें लगभग 80 प्रतिशत लोगों ने भुगतान नहीं लिया गया है। मेकअप वाटर पाइपलाइन के संबंध में बताया गया कि अंचल अधिकारी कांटी के द्वारा 0.8425 एकड़ भूमि का एलपीसी एवं सत्यापन प्रतिवेदन नहीं दिया गया है। इसके कारण आगे की कार्रवाई लंबित है। डीएम ने इसपर नाराजगी प्रकट की गई। निर्देश दिया कि अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर एलपीसी प्राप्त करें। पानी टंकी चौक से मिठनपुरा चौक मुख्य सड़क में नाला सफाई और मरम्मत कार्य में आने वाले अतिक्रमण को हटाने के संबंध में निर्देशित किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को निर्देश दिया गया कि पुन: तिथि निर्धारित कर अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय, अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार, एसडीओ आदि मौजूद थे।

Source : Dainik Jagran

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *