मुजफ्फरपुर स्थित श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) एक बार फिर लापरवाही के कारण चर्चा में आ गया है। इस बार अस्पताल के सीटी स्कैन सेंटर में बड़ी गलती सामने आई, जहां एक पुरुष मरीज को महिला की रिपोर्ट थमा दी गई। रिपोर्ट में पुरुष के शरीर में बच्चेदानी (यूट्रस) और ओवरी होने का जिक्र था, जिससे मरीज और उसके परिवार वाले हैरान रह गए। मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शशि रंजन नामक मरीज ने 24 मार्च 2025 को SKMCH के सीटी स्कैन सेंटर में अपनी जांच कराई थी। जांच के बाद उन्हें जो रिपोर्ट दी गई, उसमें उनके पेट में महिला अंगों के मौजूद होने की बात लिखी गई थी। घर जाकर जब उन्होंने रिपोर्ट देखी, तो हैरान रह गए और तुरंत अस्पताल लौटकर डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी चौंक गए और मामले की जांच शुरू कर दी।

जांच के बाद सामने आया कि यह अस्पताल के सीटी स्कैन सेंटर की गलती थी। दरअसल, एक महिला मरीज की रिपोर्ट पर गलती से शशि रंजन का नाम दर्ज हो गया था। अस्पताल प्रशासन ने इस लापरवाही को स्वीकार करते हुए मरीज को सही रिपोर्ट उपलब्ध कराई और संबंधित कर्मियों को सख्त हिदायत दी।

मामला तूल पकड़ने के बाद SKMCH की अधीक्षिका डॉ. विभा कुमारी ने कहा कि यह एक मानवीय भूल थी, जिसमें टेक्नीशियन स्तर पर नामों की अदला-बदली हो गई थी। जैसे ही अस्पताल प्रशासन को इस गलती की जानकारी मिली, तत्काल सुधार कर मरीज को सही रिपोर्ट दे दी गई।

घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ लोगों ने इसे अस्पताल की गंभीर लापरवाही बताया, तो कुछ ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया। यह पहली बार नहीं है जब SKMCH ऐसी गलतियों के कारण सुर्खियों में आया है। इससे पहले भी मरीजों के साथ लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें टूटे पैर पर कार्डबोर्ड बांधने का मामला भी शामिल है।

इस ताजा मामले ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD