पुरातत्‍व विभाग के प्रमाणों के आधार पर माना जाता है कि वैशाली में ही दुनिया का सबसे पहला गणतंत्र कायम किया गया था.

विश्‍व में सबसे पहला गणतंत्र का तमगा बिहार के वैशाली के पास है. वैशाली, बिहार के वैशाली जिले में स्थित एक गांव है. यहां की मुख्य भाषा ‘वज्जिका’ है. पुरातत्‍व विभाग के प्रमाणों के आधार पर माना जाता है कि वैशाली में ही दुनिया का सबसे पहला गणतंत्र कायम किया गया था. आइए जानते हैं विश्‍व के प्रथम गणतंत्र वैशाली की खासियत और वहां के प्रमुख स्‍थलों के बारे में :

Credit : Ek Bihari

अशोक स्तंभ

कोल्हु में सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया एक स्तंभ है जिसके शीर्ष पर शेर बना है. वैशाली का यह स्तंभ अशोक द्वारा निर्मित दूसरे स्तंभों से बिल्कुल अलग और शुरुआती स्तंभ है. खुदाई द्वारा मिले इस बेलाकार स्तंभ की ऊंचाई 18.3 मीटर है, जो लाल बलुआ पत्थर से बना हुआ है जिस पर उनका कोई अभिलेख नहीं.

राजा विशाल का गढ़

अशोक स्तंभ के नज़दीक ही खुदाई में एक बहुत ही बड़ा टीला भी मिला. इसकी परिधि 1 किमी है. इसके चारों ओर 2 मीटर ऊंची दीवार है और चारों तरफ 43 मीटर चौड़ी खाई. ऐसा माना जाता है उस जमाने में यहां संसद हुआ करती थी, जिसमें लोगों की समस्याओं को सुना और उस पर बहस किया जाता था.

अभिषेक पुष्करणी

यह वैशाली गणराज्य द्वारा तकरीबन ढाई हजार वर्ष पूर्व एक सरोवर है. ऐसी मान्यता है कि इस गणराज्य में जब भी कोई नया शासक चुना जाता था तो उनको यहीं पर अभिषेक करवाया जाता था.

विश्व शांति स्तूप

इस पवित्र सरोवर के नज़दीक ही जापान के निप्पोनजी बौद्ध समुदाय द्वारा बनवाया गया विश्व शांति स्तूप है. गोल घुमावदार गुंबद, अलंकृत सीढ़ियां और उनके दोनों ओर स्वर्ण रंग के बड़े सिंह जैसे पहरेदार शांति स्तूप की रखवाली कर रहे ऐसा लगते हैं. सीढ़ियों के ठीक सामने ध्यानमग्न बुद्ध की स्वर्णिम प्रतिमा है, जिसके चारों ओर भिन्न-भिन्न मुद्राओं में बुद्ध की दूसरी प्रतिमाएं.

बावन पोखर मंदिर

बावन पोखर के उत्तर किनारे पर बना पाल कालीन मंदिर में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां लगी हुई हैं.

बौद्ध स्तूप

यहां बने स्तूपों का पता 1958 में खुदाई के बाद चला, जिसका महत्व भगवान बुद्ध के राख पाए जाने की वजह से और बढ़ गया. बुद्ध के पार्थिक अवशेष पर बने 8 मौलिक स्तूपों में से एक है, जो बौद्ध अनुयायियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

कैसे पहुंचें

  • हवाई मार्ग- पटना यहां का नज़दीकी एयरपोर्ट है. यहां के लिए ज्यादातर शहरों से फ्लाइट की सुविधा अवेलेबल है.
  • रेल मार्ग- हाजीपुर, यहां का नज़दीकी रेलवे स्टेशन है. यहां से वैशाली 35 किमी दूर है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई लगभग सभी बड़े शहरों से यहां के लिए ट्रेनें अवेलेबल हैं.
  • सड़क मार्ग- पटना, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों से आप आसानी से सड़कमार्ग द्वारा यहां तक पहुंच सकते हैं.

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.