बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) शनिवार को समिति के सभागार में मैट्रिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित करेगा। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार दोपहर 12:00 बजे परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। इस अवसर पर बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे।
परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.matricresult2025.com एवं www.matricbiharboard.com पर देख सकेंगे। इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 15,85,868 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।