बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट एवं विशेष परीक्षा 2019 की घोषणा मंगलवार 28 मई को होगी. मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे बिहार विद्यालय परीक्ष समिति सभागार में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह- विशेष परीक्षा, 2019 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा, 2019 का रिजल्ट समिति की वेबसाइट www.bsebinteredu.in पर जारी किया जाएगा.

परीक्षाफल की घोषणा मंत्री, शिक्षा विभाग, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी. इस अवसर पर आर के महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपस्थित रहेंगे.

गौरतलब है कि एक या दो विषयों में फेल परीक्षार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया गया था. वहीं इंटर परीक्षा से वंचित छात्रों को विशेष परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया था.

आपको बता दें कि इस बार कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कुल मिलाकर 75,679 विद्यार्थियों ने पूरे राज्य में परीक्षा फॉर्म भरा था. यह इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 1 मई 2019 से शुरू होकर 10 मई चक चला था।इसके लिए पूरे बिहार में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

Input:Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD