पूरी दुनिया में चर्चित रहे पुरुलिया कांड में हवाई जहाज से गिराए गए हथियारों के जखीरे में से 15 एके-47 मुजफ्फरपुर लाई गई थी। यह सनसनीखेज खुलासा प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में गिरफ्तार गैंगस्टर मंटू शर्मा ने सीआईडी को दिए स्वीकारोक्ति बयान में किया है। मालूम हो कि 17 दिसंबर 1995 को बंगाल के पुरुलिया में हथियार गिराए गए थे।

उसने बताया कि 15 एके-47 भुटकुन शुक्ला पुरुलिया से खरीदकर मुजफ्फरपुर लाया था। सीआईडी ने गैगस्टर मंटू शर्मा के इस बयान को आशुतोष शाही हत्याकांड में चार्जशीट के साथ दाखिल केस डायरी में भी अंकित किया है। मंटू शर्मा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि वह भुटकुन शुक्ला के लिए काम करता था। कुख्यात गैंगस्टर मंटू शर्मा ने पटना जिले के एक नेता का नाम लेते हुए कहा है कि भुटकुन शुक्ला ने उसे चार एके-47 दिए थे।

बबलू श्रीवास्तव के लोगों ने मारा था भुटकुन शुक्ला को

मंटू ने बताया है कि एक लड़की के लिए बबलू श्रीवास्तव से भुटकुन की ठन गई थी। बबलू का छोटा भाई लड़की लेकर भाग गया था। पटना से लड़की को ढूंढ़कर लाया गया। इसी अदावत में बबलू को भुटकुन का डर सताने लगा था। बबलू ने साजिश रचकर तीन लड़कों दीपक, साहिल और अन्य को भुटकुन का बॉडीगार्ड रखवा दिया। तीनों ने भुटकुन की उसके घर पर ही हत्या कर दी और तीनों एके-47 लेकर भाग गए। बाद में यूपी के प्रकाश शुक्ला, उस नेता व अन्य ने मिलकर बृजबिहारी प्रसाद व बबलू श्रीवास्तव की हत्या कर दी। मंटू ने सीआईडी को बताया कि इन दोनों की हत्या के बाद शुक्ला गैंग से उसका संबंध ठीक नहीं रहा। वह अलग हो गया।

Source : Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD