बीपीएससी की 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 12.02.2023 (रविवार) को मुजफ्फरपुर जिले के 35 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक आयोजित की जायेगी। इसे लेकर आज समाहरणालय सभागार में केंद्राधीक्षक और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक किया गया।
मालूम हो कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन/कैल्कुलेटर/ब्लूटूथ/वाई-फाई गैजेट/इलेक्ट्राॅनिक पेन/पेजर / कलाई घड़ी (सामान्य/स्मार्ट) इत्यादि जैसी इलेक्ट्राॅनिक सामग्री तथा वाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है।
परीक्षा प्रारम्भ होने के 1 घंटा पहले यानी की 11ः00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा, तथा परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायगी।
परीक्षार्थियों को ई-एडमिट कार्ड, फोटो आई.डी. कार्ड, नीला/काला बाॅल पेन एवं फोटो के अतिरिक्त कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना वर्जित है।
परीक्षा के अवसर पर विशेष एवं अवांछनीय परिस्थिति से निपटने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष पी.आई.आर. में कार्यरत रहेगा जिसका दूरभाष संख्या- 0621-2212377 एवं 2216275 है। बताते चले की इस बार नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।