जबरदस्त अभिनेता ऋषि कपूर का आज निधन हो गया, इस बात की पुष्टि अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के माध्यम से की, ऋषि कपूर लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे और लंबे समय से वो बीमारी से जूझ रहे रहे, बीते शाम उनकी तबियत अधिक खराब हो गयी थी अब उनके मौत की ख़बर सामने आ रही है.

फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा सदमा, बॉबी फ़िल्म से 1973 में ऋषि कपूर ने डेब्यू किया था, इससे पहले मेरा नाम जोकर में वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके थे, उसके बाद लगातार ऋषि कपूर बॉलीवुड में छाए रहे.

कपूर खानदान का योगदान बहुत बड़ा रहा है हिंदी सिनेमा में और ऋषि कपूर भी उसी कड़ी का मजबूत हिस्सा थे, ऋषि कपूर के पिता राज कपूर भी एक शानदार अभिनेता थे, ऋषि कपूर ने जीवन मे अपने पिता से बहुत कुछ सीखा एक मंझे हुये अभिनेता का पिता होना भी ऋषि के लिए कारगर रहा और राज कपूर की महत्वाकांक्षी फ़िल्म बॉबी से वो पिता के भरोशा पर ख़तरे हुए, मेरा नाम जोकर के खराब प्रदर्शन के बाद राज कपूर बेहद बुरे दौर से गुजर रहे थे तब उन्होंने सारा दांव अपने बेटे ऋषि कपूर पर लगा दिया, और अपने जीवन की जमा पूंजी लगा कर बॉलीवुड को बॉबी जैसी फ़िल्म दी, ऋषि कपूर ने भी पिता राज कपूर को निराश नहीं किया और शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलो पर राज कर लिया और राज कपूर के अच्छे दिन फिर लौट आये.

ऋषि कपूर एक जमाने में बेबाक अभिनेता दुनिया उनकी चार्म लुक और अभिनय की दीवानी थी, बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर उनके ही सुपुत्र है, अमिताभ बच्चन के ट्वीट के बाद ख़बर की पुष्टि हुई, अमर-अकबर-एंथोनी में अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के साथ अभिनय किया था और अमिताभ बच्च्न उनके बेहद अच्छे मित्र थे.

अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर की मौत की जानकारी देते हुये कहा कि मैं टूट गया हूं, अमर-अकबर- एंथोनी के वक्त से अमिताभ बच्च्न से दोस्ती और बढ़ गयी. ऋषि कपूर ने 1980 में नीतू सिंह से विवाह किया नीतू भी जानी मानी अभिनेत्रियों में शुमार रह चुकी है.

ऋषि कपूर से और उनकी फिल्मों से जुड़ी यादों को आप हमारे साथ शेयर करें क्योंकि आज फिर हमने एक शानदार अभिनेता खो दिया.

Abhishek Ranjan Garg

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...