DARBHANGA : राष्ट्रीय जनता दल का 24वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। राजद स्थापना दिवस के मौके पर डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी, बढ़ती महंगाई, बिगड़ी कानून व्यवस्था, कोरोना वायरस के प्रति सरकारी की कथित नाकामी जैसे मुद्दों के खिलाफ राज्यव्यापी साइकिल जुलूस निकालकर लोगों की बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है।

राष्ट्रीय जनता दल के राज्यव्यापी आह्वान पर दरभंगा में अनोखा विरोध प्रदर्शन निकाला गया। विरोध प्रदर्शन में बैलगाड़ी से खींचती हुई मोटर गाड़ी, टमटम सहित दर्जनों महिला व पुरुष हाथो में प्ले कार्ड लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने राज्य की बदहाल विधि व्यवस्था, किसानों की परेशानी, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत, बढ़ती बेरोजगारी, आर्थिक बदहाली, कोरोना महामारी के प्रति सरकारी लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रकट किया।

आरजेडी नेता और व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों के खिलाफ हम ये प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि जिस कदर पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से बढ़ते चले जा रहे हैं वैसे में गाड़ियों पर चढ़ना मुश्किल हो रहा है। बैलगाड़ी के सहारे ही गाड़ियों को खींचने की नौबत अब आ गयी है। उन्होनें कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर आज आरजेडी के स्थापना दिवस के मौके पर पूरे बिहार में ये प3दर्शन किया जा रहा है।

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD