लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में भी बगावती सुर उठने लगे हैं। लोकसभा चुनाव में इस बार आरजेडी एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है, जिसके बाद नेतृत्व के खिलाफ विरोध के सुर भी सुनाई देने लगे हैं। इसी कड़ी में RJD के एक विधायक महेश्वर यादव ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का इस्तीफा मांग लिया। विधायक ने वंशवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद तेजस्वी को नैतिक आधार पर पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता को नेता प्रतिपक्ष की सीट दे दें।
आपको बता दें कि महेश्वर यादव मुजफ्फरपुर जिले की गायघाट विधानसभा सीट से विधायक हैं। विधयाक महेश्वर ने न सिर्फ तेजस्वी से इस्तीफा मांगा, बल्कि जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू ने पार्टी को अपनी जागीर समझ लिया है। उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी यादव को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता को नेता प्रतिपक्ष की सीट दे दें’ । इस हमले के बाद लालू यादव के बड़े बेटे ने विधायक महेश्वर यादव जमकर हमला बोला ।
महेश्वर ने लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के लिए लालू और उनके लाल को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने चुनावी नतीजों पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक के सिर्फ एक दिन पहले बागी सुर अख्तियार किया है। उन्होंने कहा मेरे साथ एक तिहाही विधायकों का समर्थन है। तेजप्रताप को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
बता दें 2014 में मोदी लहर के बावजूद पार्टी को 4 सीटें जीतने में कामयाबी मिली थी। बिहार में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली NDA ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 39 जीत ली थी, जबकि किशनगंज की लोकसभा सीट महागठबंधन में RJD की साथी कांग्रेस के हिस्से आई थी।
Input:R Bhara