कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर पूर्व सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक के चुनाव परिणामों पर विपक्ष को इतराने की जरुरत नहीं है। आरजेडी- जेडीयू को ज्यादा खुश होने की आवश्यता नहीं है। मोदी ने कांग्रेस की पुरानी हार को याद दिलाते हुए कहा कि 2013 और 2018 में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत के बावजूद कांग्रेस लोकसभा में हार गई थी।

कांग्रेस को याद दिलाई पुरानी हार

भाजपा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में जहां कांग्रेस को सफलता मिली, वहीं उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत से अधिकतर नगर निकायों चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है। उन्होने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में जीत गई परंतु पंजाब के उपचुनाव और उत्तरप्रदेश के नगर निकाय में बुरी तरह से हार गई।

कर्नाटक के नतीजों का नहीं पड़ेगा असर

सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि कर्नाटक के चुनाव परिणामों का 2024 लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 2024 का लोकसभा चुनाव देश के प्रधानमंत्री का चुनाव होगा जिसमें देश कोई गलती नहीं करेगा और नरेंद्र मोदी को ही तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएगा। आपको बता दें कर्नाटक की 224 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस ने 136 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं बीजेपी को 65, जेडीएस को 19 और अन्य के खाते में 4 सीटें गई। पिछले चुनाव के नतीजों के मुकाबले बीजेपी को 39 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD