MUZAFFARPUR : सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरजेडी नेता शिवचंद्र राय का 18 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। खबर के फैलते ही पूरे कांटी और वैशाली क्षेत्र में शोक की लहर दौर गई है।
बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता नेता शिवचंद्र राय का कार्यक्षेत्र उत्तर बिहार के अधिकांश हिस्सों यानी कि मुजफ्फरपुर से सरैया और वैशाली तक फैला हुआ था। वो न सिर्फ एक स्पष्ट नेता थे बल्कि सामाजिक न्याय पर भी काम करते थे। उन्होंने हमेशा गरीबों और असहायों के कल्याण के बारे में सोचा।
राजद नेता के निधन पर सरैया क्षेत्र के लोगों ने शोक जताते हुए कहा कि नेताजी हमेशा गरीबों की मदद और उत्थान के लिए तत्पर रहते थे। उनका मानना था कि हम सभी को समान सेवा भाव रखकर उपेक्षित, वंचितों और पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। पिछड़े और गरीबों को ऊपर उठाने में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
मालूम हो कि उनके संयुक्त परिवार में उनके बेटे और भतीजे हैं जो नई दिल्ली, बैंगलोर और यूएसए में काम करते हैं। मुजफ्फरपुर नाउ से बात करते हुए उन्होंने यादों को साझा किया और बताया कि कैसे उनके पिता ने समाज के एक बड़े वर्ग का उत्थान किया है। बता दें कि शिव चंद्र राय का द्वादश श्राद्ध और चादड़ पगड़ी मंगलवार 29 अगस्त को उनके पैतृक गांव पकरी पकोही, मुजफ्फरपुर में होगी।