राजद से एमएलसी प्रत्याशी शंभू सिंह के चारों बॉडीगार्ड को अहियापुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। कोर्ट में सुनवाई के बाद चारों को जमानत मिल गई। अहियापुर पुलिस ने चारों निजी बाडीगार्ड समेत शंभू सिंह को भी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नामजद अभियुक्त बनाया है। संभावना है कि बुधवार को शंभू स्वयं भी कोर्ट में हाजिर हो जमानत की अर्जी दाखिल करेंगे।
अहियापुर पुलिस इनके पास से जब्त 3 रायफल व एक पिस्टल की जांच एफएसएल से कराएगी। कटरा के धनौर निवासी मुरारी कुमार, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के महेंद्र शर्मा, आजमगढ़ के मुन्ना शुक्ला, बलिया के अनिल ठाकुर पर दर्ज प्राथमिकी में आचार संहिता उल्लंघन समेत 30 आर्म्स एक्ट हैं।
इसमें राजद प्रत्याशी शंभू कुमार उर्फ शंभू सिंह भी अभियुक्त हैं। राजद प्रत्याशी के अधिवक्ता संजय कुमार ने कहा कि अहियापुर थानेदार ने हथकड़ी लगा चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा। जबकि, पुलिस को इस मामले में थाने से जमानत देने का अधिकार है। राजद उम्मीदवार स्वयं भी आचार संहिता के मामले में जमानत लेंगे।
Source : Dainik Bhaskar